scriptराजस्थान के इन तीन जिलों में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां हड़ताल का असर नहीं | Rajasthan these 3 districts Petrol pumps will remain open there is no effect of strike | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इन तीन जिलों में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां हड़ताल का असर नहीं

Petrol Pumps Strike : राजस्थान में 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गए हैं। पर राजस्थान के इन जिलों में हड़ताल का असर नहीं है। इन तीन जिलों में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। साथ ही जयपुर में आठ पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे। यहां से पेट्रोल भरवा सकते हैं। सूचना आ रही है कि एसोसिएशन में दो फाड़ हो गए है। जिस वजह से कई जिलों में कुछ पेट्रोल पम्प खुले हुए भी हैं।

जयपुरSep 15, 2023 / 11:35 am

Sanjay Kumar Srivastava

alwar_1.jpg

Petrol pumps strike

Petrol Pumps Strike in Rajasthan : राजस्थान में 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन के लिए बंद हो गए हैं। गुरुवार देर शाम खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भाटी टीम की पहले दौर की बैठक असफल रही। जिसके बाद नाराज पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन के लिए पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान किया। पेट्रोल पंप बंद होने से जहां सरकार चिंतित है वहीं जनता परेशान है। पर राजस्थान के तीन जिले ऐसे भी हैं जहां हड़ताल का असर नहीं है। इन तीन जिलों में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। यहां से पेट्रोल आराम से भरवा सकते हैं। इसके साथ ही जयपुर में आठ पेट्रोल पम्प ऐसे हैं जहां आराम से पेट्रोल भरवा सकते हैं। सूचना आ रही है कि एसोसिएशन में दो फाड़ हो गए है। जिस वजह से कई जिलों में कुछ पेट्रोल पम्प खुले हुए भी हैं।

अलवर, जैसलमेर और जोधपुर में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप

राजस्थान के 3 जिले अलवर, जैसलमेर और जोधपुर में पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। इन तीन जिलों में पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का कोई असर नहीं होगा। प्रदेश के 50 जिलों में से ये तीन जिले हड़ताल में शामिल नहीं हैं। अलवर, जैसलमेर और सीएम अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में इस हड़ताल का कोई असर नहीं है।

यह भी पढ़ें – कॉल ड्रॉप ने खोली कम्पनियों की पोल, लाखों मोबाइल उपभोक्ता परेशान, जानें कब तक मिलेगा सबको 5G

जयपुर के इन आठ पम्प पर मिलेगा पेट्रोल

राजधानी जयपुर में तेल कंपनियां 8 पेट्रोल पंप संचालित करती है। विद्याधर नगर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, दौलतपुरा चंदवाजी रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अजमेर पुलिया के पास जैकब के कोने पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम, मानसरोवर तिब्बती मार्केट के पास इंडियन ऑयल, सेंट्रल जेल के सामने इंडियन ऑयल, सहकार मार्ग बाइस गोदाम सर्किल पर भारत पेट्रोलियम व जगतपुरा और सीतापुरा में भारत पेट्रोलियम का संचालन जारी रहेगा। यहां पर पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें – प्रदेश में आज से 6900 पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद, सरकार चिंतित

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इन तीन जिलों में खुले रहेंगे पेट्रोल पंप, यहां हड़ताल का असर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो