ये हैं वो चार दिन
सबसे पहले अक्टूबर माह में 5 अक्टूबर को फ्री में यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद 22, 23 व 24 अक्टूबर को रोडवेज में यह सुविधा रहेगी। ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो।
सबसे पहले अक्टूबर माह में 5 अक्टूबर को फ्री में यात्रा कर सकेंगे। इसके बाद 22, 23 व 24 अक्टूबर को रोडवेज में यह सुविधा रहेगी। ताकि आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो।
केवल परीक्षार्थियों को मिलेगी यह सुविधा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अक्टूबर माह में अलग-अलग तारीखों पर कुल चार दिन तक प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है। सबसे पहले 5 अक्टूबर को शीघ्रलिपिक की परीक्षा हो रही है। जिसमें लगभग 1,66,884 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके बाद आगामी 22, 23 व 24 अक्टूबर को लगातार समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर का आयोजन होगा। इसमें 18 लाख 63 हजार 82 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अक्टूबर माह में अलग-अलग तारीखों पर कुल चार दिन तक प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराई है। सबसे पहले 5 अक्टूबर को शीघ्रलिपिक की परीक्षा हो रही है। जिसमें लगभग 1,66,884 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसके बाद आगामी 22, 23 व 24 अक्टूबर को लगातार समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सैकण्डरी स्तर का आयोजन होगा। इसमें 18 लाख 63 हजार 82 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यह भी पढ़े : बल्ले-बल्ले : 18 लाख से अधिक सीईटी परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर, परीक्षा सेंटर को लेकर यह हुआ निर्णय मुफ्त सुविधा के चक्कर में बिगड़ जाती हैं व्यवस्थाएं
हालांकि सरकार ने परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। लेकिन इस दौरान रोडवेज की बसों व बस स्टैंडों में हालात बेकाबू हो जाते हैं। इस कारण कई बार झगड़े तक की नौबत आ जाती है। गत सितम्बर माह में भी जब स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया तब भी राज्य के अधिकांश हिस्सों से बसों में अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई थी। हालांकि इस बार रोडवेज प्रशासन अव्यवस्था नहीं बिगड़े, इसको लेकर तैयारियों में जुट गया है।
हालांकि सरकार ने परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है। लेकिन इस दौरान रोडवेज की बसों व बस स्टैंडों में हालात बेकाबू हो जाते हैं। इस कारण कई बार झगड़े तक की नौबत आ जाती है। गत सितम्बर माह में भी जब स्नातक स्तर की सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया तब भी राज्य के अधिकांश हिस्सों से बसों में अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई थी। हालांकि इस बार रोडवेज प्रशासन अव्यवस्था नहीं बिगड़े, इसको लेकर तैयारियों में जुट गया है।