शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को स्कूलों में मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। जिस पर पंचायती राज शिक्षक संघ के संयोजक शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा कि शिक्षा मंत्री जी अभी नई-नई सरकार बनी है। आप लोकसभा चुनाव प्रचार के अंदर व्यस्त थे। आपको राजस्थान की शिक्षा विभाग का ढांचा समझने का समय नहीं मिला है। आप पूर्व में भी शिक्षा मंत्री नहीं रहे। हमारे शिक्षा विभाग में बहुत सारी उलझनें हो चुकी हैं।
शिक्षक एक सूचना तंत्र
प्रदेश के शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग का शिक्षक एक सूचना तंत्र बन चुका है। प्रदेश में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां पर एक ही टीचर है। शिक्षा विभाग उनसे छोटी-छोटी बात पर अधिकारियों द्वारा पत्राचार किया जाता है। व्हॉट्सएप पर मैसेज के जरिए ही यह काम हो सकता है। वहां शिक्षक बिना मोबाइल के कैसे रहेगा? कहीं-कहीं यह लागू हो सकता है, जहां पर पूर्णतया टीचर हो जहां पर प्रिंसिपल के रूम में मोबाइल जमा किए जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों में बराबर टीचर नहीं है। कर्मचारी भी नहीं है। ऐसी जगह पर बिना मोबाइल के शिक्षक रह नहीं सकता, क्योंकि डिपार्टमेंट बार-बार परेशान करता है कि सूचना भेजो-सूचना भेजो। शिक्षक संघ के संयोजक शंभूसिंह मेड़तिया ने बताया कि ‘शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी हमारे शिक्षा मंत्री को है या नहीं? मैं हाथ जोड़कर कहना चाहूंगा कि पहले आप हमारे विभाग की कार्यशैली समझें, विभाग को समझें और विद्यालय को समझें। आप विद्यालय में जाते हैं, वहां सफाई नहीं होती। वहां पर शिक्षकों को APO करते हैं। मैं आपके इस फैसले का भी विरोध करता हूं।’
यह भी पढ़ें