बता दें कि एसआई भर्ती 2021 मामले में 7 जनवरी को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, तब कोर्ट ने राज्य सरकार को दो दिन में अपना स्पष्ट जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। इस मामले में आज सुनवाई होगी है। ऐसे में अब सभी की नजरें भजनलाल सरकार के जवाब और हाईकोर्ट के आने वाले फैसले पर टिकी हैं।
पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साफ कहा था कि यदि सरकार तय समय में जवाब नहीं देती, तो यह माना जाएगा कि सरकार ने पुलिस मुख्यालय, AG (एडवोकेट जनरल) की राय और कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें