समझाई बांधनी कला इस वर्कशॉप का संचालन राजस्थान स्टूडियो ( rajasthan studio ) टीम ने किया। स्टूडियो से जुड़े आर्टिस्ट ने सभी प्रतिभागियों को टाई एंड डाई यानि की बांधनी कला की बारीकियां समझाई। इसमें चुकंदर, कॉफी, केसर, हल्दी, पालक और कुमकुम के सत्व से बनाए गए प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया। प्रतिभागियों ने कॉटन के सफेद कपड़ों, टी—शर्ट और स्कार्फ को बांधनी कला से रंगो में रंगना सीखा। इस दौरान सवाल—जवाब भी हुए।
राजस्थान स्टूडियो एक यंग स्टार्टअप राजस्थान सहित भारत के विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक लोक कलाओं से जुड़े मास्टर आर्टिस्ट्स को एक मंच प्रदान करता है। साथ ही दुनिया भर में फैले कला प्रेमियों के लिए विभिन्न भारतीय कलाओं पर आधारित आर्ट एक्सपीरियंस सेशन का आयोजन करता है। अपने क्षेत्र के जाने-माने और अनुभवी आर्टिस्ट द्वारा होस्ट किया जाता हैvv वर्तमान में राजस्थान स्टूडियो से भारत के विभिन्न राज्यों के 150 से अधिक प्रतिष्ठित और सम्मानित कलाकार जुड़े हुए हैं।
पांच सौ से अधिक एक्सपीरियंस होस्ट स्टूडियो के फाउंडर कार्तिक गग्गर ने बताया कि कोविड काल में स्टूडियो ने ऑनलाइन सत्रों के जरिए यात्रा जारी रखी। अभी तक 500 से अधिक ऑनलाइन आर्ट एक्सपीरियंस आयोजित कर लोगों को कला के बारे में बताया।