जयपुर

राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की तारीख घोषित, 24 अगस्त को होंगे इलेक्शन

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 24 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे।

जयपुरJul 02, 2016 / 07:38 pm

Kamlesh Sharma

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 24 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। 
उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने बताया इस बार पूरे राज्य में एक ही दिन चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे। चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही करवाए जाएंगे। इन सिफारिशों का उल्लंघन करने वाले छात्रों के खिलाफ नियमानुसार कानुनी कार्रवाई की जाएगी।
सराफ ने शनिवार को मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि सरकार ने चुनाव करवाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने चुनाव की तिथि को मंजूरी दे दी है। 24 अगस्त को सभी व्यवस्थाओं के साथ चुनाव सम्पन्न करवाए जाएंगे। 
उन्होंने बताया कि सरकार चुनाव में लिंगदोह की सिफारिशों की पालना को लेकर काफी गंभीर है। अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में करीब डेढ़ हजार कॉलेज और तीन दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों में यह चुनाव होंगे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की तारीख घोषित, 24 अगस्त को होंगे इलेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.