जयपुर

नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

Rajasthan University Election 2022 Result: नागौर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर विजयी

जयपुरAug 27, 2022 / 05:10 pm

pushpendra shekhawat

नागौर के छोटे से गांव का छोरा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

जयपुर। RU Nirmal Choudhary राजस्थान यूनिवर्सिटी के चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित हो गए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने बाजी बारी है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के परिणामों ने सबको चौंका दिया।
यह भी पढ़ें

RU Election: : लो हो गया फैसला…निर्मल चौधरी होंगे राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष

निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल के सामने एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एक राज्य मंत्री की बेटी भी उम्मीदवार थे। नागैर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद तक पहुंच गए हैं। निर्मल की रात-दिन की मेहनत और उसके जुझारूपन ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें

RU Election: महारानी कॉलेज में चुनाव नतीजों के बाद हुआ हंगामा, प्रशासन पर लगे आरोप

n1.jpg
साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता रूपादेवी साधारण ग्रहणी है। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं।
यह भी देखें: … और वो उन्हें देखकर हाथ जोड़कर जमीन पर दण्डवत हो गया, देखें वीडियो

a1_1.jpg
सर्वसमाज को लेकर साथ चले
छात्रसंघ चुनाव में इस बार शुरू से जातिवाद हावी रहा है। एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्मल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था। निर्मल ने सर्वसमाज को साथ लेकर चले। उनके सर्वसमाज अभियान और सोशल मीडिया पर पकड़ ने ही उन्हें अंत में विजय दिलाई।
यह भी देखें: महारानी में फिर गूंजा: या छोरी तो लक्की छै, जीत याकी पक्की छै

ऐसे छाए छात्राओं के बीच

n2.jpg
निर्मल चौधरी अपने काम-काज और हर किसी की मदद के चलते छात्र—छात्राओं में काफी पॉपुलर रहे हैं। निर्मल के प्रचार अभियान में छात्राओं का भी बेहद योगदान रहा है। वहीं निर्मल अपनी पर्सनलिटी डवलपमेंट का भी विशेष ध्यान रखते हैं।
यह भी देखें: Video: यार बड़ा न परिवार बड़ा, जो मुसीबत में खड़ा वो सबसे बड़ा: निहारिका

भाखर हैं निर्मल के राजनैतिक गुरु

n4.jpg
निर्मल चौधरी को छात्र राजनीति में लाने का श्रेय लाडनूं विधायक मुकेश भाखर को जाता हैं। भाखर ही चौधरी के राजनीतिक गुरू बताए जाते हैं। भाखर का राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी दबदबा रहा है।

Hindi News / Jaipur / नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.