जयपुर

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, RU में पुलिस एंट्री पर ABVP ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

Rajasthan Student Union Election Ruckus : राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर बैन के विरोध में आज राजस्थान हाईकोर्ट में एक PIL दाखिल की गई। जिसमें यह मांग की गई की छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है। हाईकोर्ट इस PIL पर शीघ्र सुनवाई करेगी।

जयपुरAug 14, 2023 / 04:50 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Student Union Election

Rajasthan High Court PIL : राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर गहलोत सरकार के प्रतिबंध लगाने के बाद बवाल मच गया है। राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर बैन लगाने के खिलाफ आज सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर खंडपीठ का दरवाजा खटखटाया गया। राजस्थान हाईकोर्ट में एक PIL की अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी में मांग की गई है कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है। इस अधिकार से छात्रों को वंचित नहीं किया जा सकता है। राजस्थान हाईकोर्ट इस PIL पर जल्द ही सुनवाई करेगी। हाईकोर्ट में यह याचिका शांतनु पारिक दाखिल की है। उधर ABVP राजस्थान विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा मचा रही है। RU में पुलिस एंट्री के विरोध में ABVP ने कुलपति सचिवालय पर कब्जा जमा लिया है। करीब 200 छात्र कुलपति सचिवालय घुस गए हैं। पुलिस एंट्री के खिलाफ ABVP के कार्यकर्ता अपनी कमीज उतार कर प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ जमीन पर लेटकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। ABVP के इस हंगामें के बाद राजस्थान सरकार ने राजस्थान विश्वविद्यालय में धारा 144 लागू कर दी है।


राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की केविएट

छात्रसंघ चुनाव मामले में राजस्थान सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में केविएट दायर की है। गहलोत सरकार की ओर से यह केविएट अतिरिक्त महाअधिवक्ता डा. विभूतिभूषण शर्मा ने दायर की है। इस केविएट के दायर करने के बाद राज्य सरकार सुरक्षित पाले में आ गई है। इसके म्याने यह है कि अब अगर कोई छात्रसंघ नेता राज्या सरकार के आदेश को चुनौती देता है तो कोर्ट राज्य सरकार का भी पक्ष सुनेगा।

यह भी पढ़ें – श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट इस दिन साढ़े 18 घंटे के लिए रहेंगे बंद, जानें कब होगा बाबा का दर्शन

राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस बना पुलिस छावनी

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद छात्र नेताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के आधा दर्जन छात्र भूख हड़ताल पर है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। छात्र नेताओं के हर मूवमेंट पर पुलिस की गहरी है। राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी बन गया है।

दोनों छात्र संगठन आक्रोशित

एक बार फिर 13 साल के बाद छात्र संघ चुनावों पर राजस्थान सरकार ने रोक लगा दी है। छात्र संघ चुनाव पर रोक लगने से दोनों छात्र संगठनों के छात्र नेताओं में गहरा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में नहीं होंगे अब छात्रसंघ चुनाव, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुलिस ने पहले ही RU नेताओं को धर दबोचा

Hindi News / Jaipur / राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, RU में पुलिस एंट्री पर ABVP ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.