राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की केविएट
छात्रसंघ चुनाव मामले में राजस्थान सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में केविएट दायर की है। गहलोत सरकार की ओर से यह केविएट अतिरिक्त महाअधिवक्ता डा. विभूतिभूषण शर्मा ने दायर की है। इस केविएट के दायर करने के बाद राज्य सरकार सुरक्षित पाले में आ गई है। इसके म्याने यह है कि अब अगर कोई छात्रसंघ नेता राज्या सरकार के आदेश को चुनौती देता है तो कोर्ट राज्य सरकार का भी पक्ष सुनेगा।
यह भी पढ़ें – श्री खाटू श्याम मंदिर के कपाट इस दिन साढ़े 18 घंटे के लिए रहेंगे बंद, जानें कब होगा बाबा का दर्शन
राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस बना पुलिस छावनी
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के बाद छात्र नेताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के आधा दर्जन छात्र भूख हड़ताल पर है। छात्रों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। छात्र नेताओं के हर मूवमेंट पर पुलिस की गहरी है। राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस पुलिस छावनी बन गया है।
दोनों छात्र संगठन आक्रोशित
एक बार फिर 13 साल के बाद छात्र संघ चुनावों पर राजस्थान सरकार ने रोक लगा दी है। छात्र संघ चुनाव पर रोक लगने से दोनों छात्र संगठनों के छात्र नेताओं में गहरा आक्रोश है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में नहीं होंगे अब छात्रसंघ चुनाव, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुलिस ने पहले ही RU नेताओं को धर दबोचा