यह भी पढ़ें
Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं
एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार रितु बराला ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में रितु के समर्थन में कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन के बाद रितु बराला के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान रितु ने कहा कि: इस बार एनएसयूआई ने एक किसान की बेटी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने किसान शक्ति को सर्वोपरि रखा है। रितु ने कहा अध्यक्ष बनने के बाद वह हॉस्टल में लड़कियों की सुरक्षा के लिए महिला गार्ड की तैनातगी, यूनीवर्सिटी में खराब सड़कों की मरम्मत, और गल्र्स हॉस्टलों में नर्सेज की सुविधा जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से काम करेगी।
यह भी पढ़ें