जयपुर

Video: यार बड़ा न परिवार बड़ा, जो मुसीबत में खड़ा वो सबसे बड़ा: निहारिका

Rajasthan Student Union Election 2022: निहारिका ने प्रचार के अंतिम दिन लगाया पूरा जोर

जयपुरAug 25, 2022 / 09:21 pm

pushpendra shekhawat

जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022 में प्रत्याशियों का प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया। प्रचार अभियान अब थम गया है। देर रात तक प्रत्याशियों का छात्रों से मेल—जोल जारी रहा। अब शुक्रवार को मतदान होगा।
यह भी पढ़ें

छात्रसंघ चुनाव के बदले समीकरण, निहारिका के समर्थन में उतरी करणी सेना

प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय उम्मीदवार निहारिका जोरवाल ने अपने मेनोफेस्टो जारी किया। इसके अलावा जोरवाल ने कई जगह प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि: यह जो आठ—दस दिन का मेरा वक्त निकला है, वह जीवन में कभी नहीं देखा। यह मेरे जीवन का सबसे बुरा वक्त निकला है। इस दौरान मेरे कई साथी जो हमेशा मेरे साथ रहे वे मुझसे अलग हो गए। वहीं कई समाज संगठन मेरे साथ जुड़ भी गए हैं।
यह भी पढ़ें

Video: मंत्री की बेटी होना मेरे लिए भाग्य नहीं दुर्भाग्य : निहारिका

उन्होंने कहा कि मेरे साथ हमेशा खड़े रहने वाले लोग मुझसे कहने लगे हम पर आगे से काफी दबाव आ रहा है। जिसके चलते हम तुम्हारे साथ नहीं रह सकते। इससे मैंने मेरे जीवन का सबसे बड़ा सबक सीखा है: यार बड़ा न परिवार बड़ा, जो मुसीबत में खड़ा वो सबसे बड़ा।
यह भी पढ़ें

Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं

जोरवाल को करणी सेना का समर्थन
उधर प्रचार के अंतिम दिन निहारिका जोरवाल को राजपूत करणी सेना ने अपना समर्थन दिया है। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने निहारिका को समर्थन देने की घोषणा की।

Hindi News / Jaipur / Video: यार बड़ा न परिवार बड़ा, जो मुसीबत में खड़ा वो सबसे बड़ा: निहारिका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.