यह भी पढ़ें
Student Union Election 2022: बिना सीएम गहलोत का नाम लिए बहुत कुछ बोल गई मंत्री की बेटी निहारिका
ऐसी ही कांटे की टक्कर एनएसयूआई से बागी हुई कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल की भी है। एनएसयूआई से बागी होने के बाद निहारिका ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। वहीं निहारिका के लाख मिन्नते करने और पांव पकड़ने के बाद भी प्रतापभानू मीणा ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। जिससे अब निहारिका को मीणा समाज के वोट बंटने का भी खतरा बढ़ गया है। यह भी पढ़ें
Student Union Election 2022: मंत्री की बेटी ने प्रत्याशी के पकड़े पैर, कहा: भैया नाम वापस ले लो
इन बिगड़ते समीकरणों को ठीक करने के लिए निहारिका ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। निहारिका ने जहां सोशल मीडिया को अपने प्रचार का प्रमुख साधन माना है। वहीं वह जयपुर के आस-पास के कई गांवों का भी दौरा कर चुकी हैं। मंगलवार रात को उन्होंने गल्र्स हॉस्टल पर भी छात्राओं को संबोधित कर उनसे वोट की अपील की। यह भी पढ़ें