जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022 में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। इसी के साथ प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने भी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं रूठे प्रत्याशी लाख मिन्नतें करने के बाद भी नहीं मानने पर अब टक्कर कांटे की हो गई है।
ऐसी ही कांटे की टक्कर एनएसयूआई से बागी हुई कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल की भी है। एनएसयूआई से बागी होने के बाद निहारिका ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा है। वहीं निहारिका के लाख मिन्नते करने और पांव पकड़ने के बाद भी प्रतापभानू मीणा ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। जिससे अब निहारिका को मीणा समाज के वोट बंटने का भी खतरा बढ़ गया है।
इन बिगड़ते समीकरणों को ठीक करने के लिए निहारिका ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। निहारिका ने जहां सोशल मीडिया को अपने प्रचार का प्रमुख साधन माना है। वहीं वह जयपुर के आस-पास के कई गांवों का भी दौरा कर चुकी हैं। मंगलवार रात को उन्होंने गल्र्स हॉस्टल पर भी छात्राओं को संबोधित कर उनसे वोट की अपील की।
वहीं बुधवार को निहारिका ने विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी में जाकर छात्र-छात्राओं से मिली।इस दौरान निहारिका सभी से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील की। लाइब्रेरी के बाहर निहारिका के समर्थकों ने उन्हें उनके नाम का सिम्बल भेंट किया।
Hindi News / Jaipur / भानू के नहीं मानने पर घबराई निहारिका ने लगाया जोर, दिन-रात जुटी कैम्पेन में, हाथ जोड़कर मांग रही वोट