यह भी पढ़ें
Student Union Election 2022: बिना सीएम गहलोत का नाम लिए बहुत कुछ बोल गई मंत्री की बेटी निहारिका
एनएसयूआई से टिकट नहीं मिलने पर निहारिका निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ी हुई हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर ही भानू मीणा ने भी नामांकन किया है। निहारिका और उसके समर्थक भानू मीणा पर नाम वापसी लेने का दबाव बना रहे हैं। इसके लिए वह मिन्नत भी कर रहे हैं।मनीषा के भी पकड़े पांव वहीं भानू की बहन मनीषा मीणा नाम वापसी की बात पर निहारिका पर भड़क गई। मनीषा ने कहा कि: निहारिका अगर भानू के पैर पकड़कर माफी मांगे तो ही नाम वापस लिया जाएगा। इस पर निहारिका ने मनीषा और भानू दोनों के पांव पकड़ लिए और उससे नाम वापसी की मिन्नत करने लगी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें
Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं
गौरतलब है कि निहारिका और भानू दोनों ही मीणा जाति से संबंधित हैं। जातिवाद के चलते निहारिका यह चाह रही है कि भानू मीणा अपना नाम वापस ले लें। जिससे अधिक से अधिक वोट उन्हें प्राप्त हो सके।