प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने हमले की निन्दा करते हुए प्रदेश में व्याप्त अराजकता के इस माहौल के लिए भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि कैम्पस के भीतर ऐसी घटना का होना प्रदेश की कानून-व्यवस्था के साथ ही पुलिस द्वारा चौकसी बरते जाने के दावों को धत्ता बताता है।
एबीवी के संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा एनएसयूआई भ्रम फैलाने का काम कर रही है, ताकि मतदाताओं की सहानुभूति मिल सके। किसने हमला कराया, इस पूरे घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। उन्होंने मामला तक दर्ज नहीं कराया। कुलपति से मिलकर मामले की जांच कराने की जरूरत जता दी है, जिससे एनएसयूआई के मिथ्या आरापे की हकीकत सामने आ सके।