मनाया दिवाली स्नेह मिलन सामारोह।
भारतीय सीए सस्थान की जयपुर शाखा में सीए स्टूडेंट्स और जयपुर शाखा के स्टाफ ने मिलकर दिवाली स्नेह मिलन सामारोह मनाया। जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता और सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि जयपुर शाखा के सीए छात्रों और स्टा फ में मिलकर जयपुर शाखा को रंगोली से सजाया और दीप जलाकर कर दीपावली मिलन सामारोह बनाया गया। जिसमें खेल प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।