वित विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी बजट को दे रहे है अंतिम रूप REET Exam 2018: दो साल बाद रीट परीक्षा आज,हज़ारों पुलिसकर्मी जुटे परीक्षा के इंतज़ाम में
बीते दो महिने से वित विभाग के 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटे हुए है , जो कि आज शाम 3 बजे तक तैयार कर सरकार को सौंप दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बजट आम जन के पक्ष में होने की संभावना है , चुनावी साल में जनता से सीधे जुडे चिकित्सा व स्वास्थ विभाग , बिजली , पानी , सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे जनता से सीधे जुडे विभागो में सरकार खजाना खोल सकती है । साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व संग्रहण बढाने के उपायों के साथ करों में छूट और कुछ कर समाप्त भी किए जा सकते है।
हांलाकि बजट विशेषज्ञों का कहना है कि कल विधान सभा में पेश हो रहे बजट में केन्द्र के बजट की छवि भी देखने को मिल सकती है। बजट पेश होने के बाद ही इसी दिन बीएसी की बैठक होगी इस बैठक में अगले सप्ताह से होने वाले कार्यों का निर्धारण किया जाएगा।