जयपुर

राजस्थान में एग्जाम की OMR शीट देख सकेंगे स्टूडेंट्स, जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की OMR अपलोड कर हुई शुरुआत

RSSB Rajasthan: राजस्थान में अब परीक्षाओं के बाद OMR शीट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट को अपलोड कर इसकी शुरुआत की है।

जयपुरDec 10, 2024 / 07:40 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा फैसला किया है। अब परीक्षाओं के बाद OMR शीट वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। बोर्ड ने 16 से 20 नवंबर तक आयोजित हुई जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट को अपलोड कर इसकी शुरुआत की है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड करने का निर्णय लिया है। फिलहाल इसकी शुरुआत जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से की गई है। अगर यह प्रक्रिया सफल रही तो भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा। आलोक राज ने बताया- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले कई छात्रों को अपनी ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति रहती है। उन्हें लगता है कि उनका पेपर अच्छा था। ओएमआर शीट बदलने से उनका रिजल्ट बदल गया है। ऐसे में अब वे अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे।

स्टूडेंट ऐसे कर सकेंगे ओएमआर शीट को डाउनलोड

स्टूडेंट्स अपनी एसएसओ आईडी की मदद से ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एस.एस.ओ. लॉग इन के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल के गेट ओएमआर शीट लिंक पर क्लिक करने से ओ.एम.आर. शीट डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण, अंतिम वरीयता सूची जारी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में एग्जाम की OMR शीट देख सकेंगे स्टूडेंट्स, जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा की OMR अपलोड कर हुई शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.