राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर शीट ऑनलाइन अपलोड करने का निर्णय लिया है। फिलहाल इसकी शुरुआत जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा से की गई है। अगर यह प्रक्रिया सफल रही तो भविष्य में सभी भर्ती परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा। आलोक राज ने बताया- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले कई छात्रों को अपनी ओएमआर शीट को लेकर आपत्ति रहती है। उन्हें लगता है कि उनका पेपर अच्छा था। ओएमआर शीट बदलने से उनका रिजल्ट बदल गया है। ऐसे में अब वे अपनी ओएमआर शीट देख सकेंगे।