15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : 900 से अधिक आवेदन निरस्त

आगामी 27 और 28 दिसंबर को होने जा रही ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के 900 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 30, 2021

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : 900 से अधिक आवेदन निरस्त

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा : 900 से अधिक आवेदन निरस्त


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करेगा परीक्षा का आयोजन
919 अभ्यार्थियों ने किए थे एक से अधिक आवेदन
जयपुर।
राजस्थान में 27 और 28 दिसंबर को होने जा रही ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के 900 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त हो गए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले इस परीक्षा में 919 अभ्यर्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन किए थे। ऐसे में बोर्ड ने एक से ज्यादा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदनों को निरस्त करके एक नई सूची जारी की है। जिसमें अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन नंबर जारी किए गए हैं।
भर्ती परीक्षा के लिए सैकड़ों विद्यार्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन किए थे। ऐसे में बोर्ड ने एक नाम वाले कई अभ्यर्थियों को चयनित कर उनकी जांच की। जिनमें 919 अभ्यर्थी ऐसे मिले जिन्होंने एक से ज्यादा फॉर्म भरे थे। इसके बाद बोर्ड ने 919 अभ्यर्थियों की एक से ज्यादा भरे गए सभी फॉर्म को निरस्त करते हुए सिर्फ एक फॉर्म को स्वीकार किया है। जिसके आधार पर अभ्यार्थी भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा के मुताबिक निरस्त हुए फॉर्म में भी अगर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है। तो वह बोर्ड से संपर्क कर परीक्षा से पहले अपने नाम को फिर से जुड़वा सकता है। लेकिन अगर वह जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी नहीं करता है। तो फॉर्म निरस्त होने की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।