फेस की भी होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में इस बार एक और नई व्यवस्था की गई है। इसके तहत परीक्षा केन्द्र में बैठे प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे की रिकॉर्डिंग की जाएगी। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी का रिकॉर्ड बोर्ड रखेगा। इससे डमी अभ्यर्थी का चेहरा आसानी से पकड़ में आ सकेगा।
यह भी पढ़ें – पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
शिकायत मिली तो काम आएंगे नमूने
डमी अभ्यर्थियों के बैठने की शिकायत मिलने पर हैंडराइटिंग और फोटो का रिकॉर्ड निकलवाया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी को बुलाकर उसकी हैंडराइटिंग फॉर्मेट में लिखी हुई हैंडराइटिंग से मिलान की जाएगी। इसके अलावा फोटो का भी मिलान किया जाएगा। इसी आधार पर डमी अभ्यर्थी की पहचान की जा सकेगी।
हर भर्ती परीक्षा में अपनाएगा नई व्यवस्था : आलोक राज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड हर भर्ती में अब यह व्यवस्था अपनाएगा। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से इसे शुरू किया है। कई बार डमी अभ्यर्थी के खिलाफ सबूत नहीं होते। हैंडराइटिंग का नमूना और वीडियोग्राफी प्रमाण होगा कि परीक्षा कौन दे रहा है।
कहां कितने अभ्यर्थी बैठेंगे
जिला – परीक्षा केन्द्र – अभ्यर्थी
जयपुर – 185 – 66775
अजमेर – 37 – 10963
भरतपुर – 29 – 7926
बीकानेर – 32 – 10104
जोधपुर – 65 – 18898
कोटा – 45 – 12873
उदयपुर – 52 – 17795
कुल – 445 – 145334।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में आज सूचना सहायक भर्ती परीक्षा, 1.45 लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत, इंटरनेट सेवाएं बंद