बोर्ड ने मंगलवार को ऐसे 156 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर दिया है। इनके रोल नंबर भी बेवसाइट पर लगाए हैं। इनकी सूची एसओजी को भी भेजी है। दरअसल अभ्यर्थियों ने भर्ती में फर्जी डिप्लोमा लगाए थे। बोर्ड ने जांच पूरी करने के बाद 156 अभ्यर्थियों का सूची तैयार की थी। इन अभ्यर्थियों के डिप्लोमा सहित कई अन्य दस्तावेज मिसमैच मिले। इनको नोटिस जारी कर स्पष्ट्रीकरण मांगा गया था, साथ ही सूची एसओजी को भेजी गई है। ये सभी अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सूची में शामिल है।
400 अभ्यर्थियों की जांच होगी
600 पदों के लिए फायरमैन भर्ती जारी की थी। इसमें 400 को नियुक्ति मिल चुकी है। 156 का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आशंका है कि जिन अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल की है, उनके दस्तावेज भी फर्जी हो सकते हैं। ऐसे में बोर्ड ने नियुक्ति पा चुके अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए स्वायत्त विभाग को पत्र लिखा है। यह भी पढ़ें
CET परीक्षा के पहले ही दिन गड़बड़ी, यहां तो अंकों की ही “अजीब हेराफेरी
पत्रिका ने किया था उजागर
फायरमैन भर्ती में फर्जी डिप्लोमा लगाकर फर्जीवाड़ा करने का खुलासा पत्रिका ने सबसे पहले किया था। पत्रिका ने 28 मार्च 2023 को फायरमैन भर्ती में फर्जीवाड़े की लपट, 15 हजार में डिप्लोमा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। पत्रिका ने जयपुर में कई जगह एजेंटों से संपर्क कर फर्जी डिप्लोमा के सौदे किए। इसके बाद बोर्ड भर्ती की जांच शुरू की थी।दलालों के चक्कर से बचें युवा
भर्तियों में देखने को मिल रहा युवा दलालों के चक्कर में आ जाते हैं। बाद में जांच के दौरान अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हो जाता है। इसीलिए युवाओं को नसीहत है कि ऐसे दलालों से बचें। हमने फायरमैन भर्ती में भी फर्जी डिप्लोमा लगाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की है।–अलोक राज, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड