जयपुर

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का 2 साल का भर्ती संबंधी कलेण्डर जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं

RSSB Exam Calendar Update : राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने अक्टूबर, 2024 से जून, 2026 तक आयोजित होने वाली 70 भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कलेण्डर जारी कर दिया है। जिसमें आवेदन, परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन समेत विभिन्न बिन्दुओं की तिथिवार घोषणा की गई है।

जयपुरOct 22, 2024 / 03:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

RSSB Exam Calendar Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं का 2 वर्ष शेड्यूल जारी किया है। इसमें अक्टूबर, 2024 से जून, 2026 तक आयोजित होने वाली 70 भर्ती परीक्षाओं का पूरा ब्योरा है। इस कलेण्डर में आवेदन, परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन समेत विभिन्न बिन्दुओं की तिथिवार जानकारी दी गई है।

2024 में अक्टूबर से दिसम्बर तक 11 भर्ती परीक्षाएं होगी आयोजित

कलेण्डर के अनुसार 2024 में अक्टूबर से दिसम्बर तक 11 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। राजस्थान में अगले 2 साल में परीक्षाएं कब-कब होंगी और उनके परिणाम कब जारी होंगे, इसका सम्पूर्ण विवरण इस कलेण्डर में निहित है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसियों (कर्मचारी चयन बोर्ड, आरपीएससी) को भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करने और जल्द परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश की पालना में कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को अपनी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का संशोधित कलेण्डर जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का कौन सा शहर है ‘Blue City Of India’

प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए कलेण्डर होगा मार्गदर्शन

सीएम भजन लाल शर्मा का कहना है कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के सपने साकार होंगे। यह कलेण्डर प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए एक मार्गदर्शन का काम करेगा। जिससे वे अपनी परीक्षाओं की नियमित योजना बनाकर तैयार कर सकेंगे। साथ ही अपनी तैयारी को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां पर 11 नवंबर शाम से 13 नवंबर शाम तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें क्यों

भर्ती कलेण्डर में रिजल्ट कब जारी होगा इसका भी है जिक्र

भर्ती कलेण्डर में 70 प्रतियोगी परीक्षाओं के दिन और उनका परिणाम जारी करने की तिथि तक अंकित की गई है। भजन लाल सरकार ने 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी और 6 लाख लोगों को कौशल विकास के साथ रोजगार देने का वादा किया है। राज्य में दिसम्बर, 2024 तक लगभग 1 लाख से ज्यादा विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति देने के लिए विज्ञप्तियां जारी कर दी गई हैं।

यहां देखें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का भर्ती कलेण्डर

Hindi News / Jaipur / राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का 2 साल का भर्ती संबंधी कलेण्डर जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.