जयपुर

Rajasthan: कलेजे के टुकड़े ने ही मां को पीट-पीट कर मार डाला, देवर ने लिखाई मर्डर की रिपोर्ट

Murder News: पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन बेटों में सबसे छोटा है। वह प्राय: नशे में धुत रहता है और मां से झगड़ा करता था। महिला के पति ओमप्रकाश की कई वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।

जयपुरDec 02, 2024 / 11:34 am

Akshita Deora

Jaipur Crime News: जयपुर के विराटनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बलेसर में रविवार को नशे में बेटे ने पीट-पीट कर मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि बलेसर में हंसराज ज्योतिषी मां से मारपीट कर रहा है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो अनिता देवी ज्योतिषी (70) बेहोश मिली। पीड़िता को गंभीर हालत में विराटनगर सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। देवर मालीराम ने हंसराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन बेटों में सबसे छोटा है। वह प्राय: नशे में धुत रहता है और मां से झगड़ा करता था। महिला के पति ओमप्रकाश की कई वर्षों पूर्व मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

भाई-बहन का रिश्ता शर्मसार: बुआ के बेटे ने ममेरी बहन से किया दुष्कर्म, फिर फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी

बुजुर्ग महिला के गले से लूटी चेन


वहीं जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश बदमाश एक बुजुर्ग महिला को धक्का देकर गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने बताया कि मुन्नी देवी (60) यहां सेक्टर-6 चित्रकूट में रहती है। शनिवार शाम घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान हेलमेट लगाकर बाइक से दो बदमाश उसके पास पहुंचे। वह कुछ समझती उससे पहले ही पीछे बैठे लुटेरे ने गले पर झपट्टा मारा। मुन्नी देवी ने संभलने का प्रयास किया तो लुटेरे ने जोर से धक्का दिया और सोने की चेन तोड़ ली।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: कलेजे के टुकड़े ने ही मां को पीट-पीट कर मार डाला, देवर ने लिखाई मर्डर की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.