ब्रिगेडियर-कर्नल बने कई गांववासी
पहाड़ी क्षेत्र के गांव पापड़ा गांव के भानू प्रताप सिंह ब्रिगेडियर के पद तक पहुंचे। जागीराम मिठारवाल कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। प्रमोद कुमार बड़सरा सेवानिवृत कर्नल हैं। दिनेश कुमार बड़सरा लेफ्टिनेंट के पद पर कार्य कर रहे हैं। युवराज सिंह शेखावत लेफ्टिनेंट है। इन्द्रराज रैपसवाल, सुरेश पायल डिप्टी कमांडेंट के पद कार्यरत हैं। विनोद बड़सरा, विरेन्द्रसिंह पायल, विक्रम बड़सरा, राज सिंह बड़सरा असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – जयपुर में दिखा देशभक्ति का जोश, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा बाइक रैली, See Video
मोहना सिंह उड़ती है सेना का लड़ाकू विमान
पापड़ा गांव के युवाओं की बात छोड़िए इस गांव की बेटियां भी पापड़ा गांव का नाम देश में रोशन कर रही हैं। पापड़ा गांव की बेटी मोहना सिंह देश की पहली सेना की लड़ाकू विमान चालक बनी। मोहना सिंह सहित गांव की अन्य बेटियां भी देश सेवा में आगे हैं।
लादूराम जितरवाल को वीरचक्र सम्मान
11 फरवरी 1948 को पापड़ा गांव के निवासी लादूराम जितरवाल शहीद हुए। शहीद लादूराम जितरवाल को सेना ने वीरचक्र से सम्मानित किया गया था। पापड़ा के कानसिंहवाली ढ़ाणी निवासी सुरेश कुमार बड़सरा भी देश सेवा में पीछे नहीं रहे। सुरेश कुमार बड़सरा ने 7 राज राइफल में राजौरी सेक्टर डडोत नाले में तैनाती के दौरान तीन आतंकवादियों को मारकर 21 नवंबर 2009 को शहीद हुए।
यह भी पढ़ें – Independence Day 2023 : राजस्थान में 15 अगस्त पर जिला मुख्यालयों पर कौन सा मंत्री करेगा ध्वजारोहण, लिस्ट जारी, पढ़ें नाम