जयपुर

देश हेमूं कालाणी के योगदान को सदैव याद रखेगा

Rajasthan Sindhi Academy की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में अमर वीर शहीद हेमूं कालाणी को समर्पित मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जयपुरJan 25, 2023 / 07:46 pm

Rakhi Hajela

देश हेमूं कालाणी के योगदान को सदैव याद रखेगा

Rajasthan Sindhi Academy की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर स्थित अकादमी संकुल में अमर वीर शहीद हेमूं कालाणी को समर्पित मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता ब्यावर के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अर्जुन कृपलानी ने की। गोष्ठी में जयपुर की साहित्यकारा मोनिका पंजवानी ने सिन्धी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुये कहानी घरनि में सिन्धी बोलीअ जी अहिमियत’, ज्योति पहलवानी शहीद हेमूं कालानी की शहादत को स्मरण करते हुए कविता ’मुर्कन्दे-मुर्कन्दे थी वियो पहिंजे देश लाइ शहीद हेमूं कालाणी’, कविता सचदेव ने देश की आज़ादी में अमर वीर शहीद हेमूं कालानी के योगदान को रेखांकित करते हुये लेख ’देश जी आज़ादीअ में हेमूं कालाणीअ जो योगदान’, चित्रेश रिझवानी ने सिन्धी बोली को बचाने में नौजवानों की भूमिका वाली कविता ’’दे सदु में सदु, ओ मुहिंजा सिकिलधा दोस्त’, ’समुंड ऐं समाज, लहर ऐं नई टही’’ और प्रो.अर्जुन कृपलानी ने सिन्धी के वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, शायर गोवर्धन भारती के जीवन, गीतों, उनके रचना संसार को मार्मिक रूप से प्रस्तुत करते हुए गोवर्धन भारती जो सिन्धी गीत-संगीत में योगदान’’ का बहुत सुन्दर झग से गाते प्रस्तुत किया।

 

यह भी पढ़ें – प्रतिभा, कौशल और ज्ञान से ही विकास और गौरव का मार्ग खुलता हैः अजीत जोशी


गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, पूजा चांदवानी, रमेश रंगानी, डा.माला कैलाश, डा.पूनम केसवानी, नन्दिनी पंजवानी, पार्वती भागवानी, डा.हरि जे.मंगलानी, हेमनदास, हेमा मलानी, वीना प्रियदर्शना, प्रिया ज्ञानानी, वासुदेव मोटवानी, महेश किशनानी, हेमा चंदानी, गोपाल, मनोज आडवानी, लविना पहलवानी, नमीषा खेमनानी, गीता नानकानी आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य और समाज के नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन पूजा चांदवानी ने किया।

Hindi News / Jaipur / देश हेमूं कालाणी के योगदान को सदैव याद रखेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.