यह भी पढ़ें – प्रतिभा, कौशल और ज्ञान से ही विकास और गौरव का मार्ग खुलता हैः अजीत जोशी
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, पूजा चांदवानी, रमेश रंगानी, डा.माला कैलाश, डा.पूनम केसवानी, नन्दिनी पंजवानी, पार्वती भागवानी, डा.हरि जे.मंगलानी, हेमनदास, हेमा मलानी, वीना प्रियदर्शना, प्रिया ज्ञानानी, वासुदेव मोटवानी, महेश किशनानी, हेमा चंदानी, गोपाल, मनोज आडवानी, लविना पहलवानी, नमीषा खेमनानी, गीता नानकानी आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य और समाज के नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन पूजा चांदवानी ने किया।