गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, रोमा चांदवानी ’आशा’, डा.माला कैलाश, पार्वती भागवानी, डा.हरि जे.मंगलानी, हेमनदास, वासुदेव मोटवानी, माया वसंदानी, महेश कुमार किशनानी, हेमा चंदानी, गोपाल आदि ने भाग लिया। गोष्ठी में सिन्धी भाषी साहित्यकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन गीता गोकलानी ने किया।
गोष्ठी के अन्त में सिन्धी हिन्दी रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार, नाट्य निर्देशक, हरदिल अजीज श्री सुरेश सिन्धु के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्जित की गई।