जयपुर

विवादित रहे हैं आरपीएससी सदस्य राईका… इंटरव्यू में भी करते थे गड़बड़, अब होगी पूरी जांच

बेकाबू तेवर: कोर्टरूम में वकील को बोला राईका… मारूंगा अभी, वकीलों ने मचाया हंगामा, आरोपी के माफी मांगने पर मामला हुआ शांत, आयोग का पूर्व सदस्य रिमांड पर, एसआई भर्ती प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद आरपीएससी की तरफ उठने लगी अंगुलियां

जयपुरSep 03, 2024 / 07:05 am

pushpendra shekhawat

उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रामूराम राईका के तेवर पर ढीले नहीं हुए। एसओजी सोमवार को जब राईका को कोर्ट लेकर पहुंची तो कुछ वकीलों ने उस पर तंज कसा। इस पर राईका ने अपशब्द कहते हुए कहा कि मारूंगा अभी। यह देख वकीलों ने हंगामा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने जैसे- तैसे राईका को लेकर कोर्ट रूम में प्रवेश किया। पेशी के दौरान बाहर हंगामा हुआ। खचाखच भरे कोर्ट में राईका ने वकीलों से माफी मांगी, जब मामला शांत हुआ।

सात सितम्बर तक मिला रिमांड

कोर्ट में एसओजी ने कहा कि बेटे-बेटी की पूछताछ में आए राईका की भूमिका सामने आई है। पेपर उसे कहां से मिला, इसे लेकर पूछताछ करनी है। इसके बाद कोर्ट ने राईका को सात सितम्बर तक रिमांड पर दिया है। उसके बेटे-बेटी सहित पांच थानेदार भी सात सितंबर तक रिमांड पर हैं।

बोले थे..मैंने कई लोगों को इंटरव्यू में बढ़ाया है..

आरपीएससी का पूर्व सदस्य रामूराम राईका सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुका है कि उसने इंटरव्यू में कई अभ्यर्थियों का पक्ष लिया था। सामाजिक सभा में उसने कहा था कि कम से कम हमारे जैसे लोगों को टाइम दो। छोगाराम जी (एक प्रशासनिक अधिकारी) जैसे को बनाने वाला मैं अकेला हूं। ऐसे लोगों को मैं बनाता हूं। मैं आरपीएससी में था और मैंने समाज के कई लोगों को इंटरव्यू में बढ़ाया है। उसके इस बयान से कई भर्तियों के इंटरव्यू संदेह के घेरे में हैं। आयोग के सदस्य पद पर रहते हुए राईका न केवल कई परीक्षाओं के साक्षात्कार बोर्ड में शामिल रहा बल्कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर सेट कराने में भी उसकी सीधी भूमिका रही है।

साक्षात्कार और परीक्षाएं भी संदेह के घेरे में

आयोग के सदस्य पद पर रहते हुए राईका ना केवल कई परीक्षाओं के साक्षात्कार बोर्ड में शामिल रहा बल्कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर सेट कराने में भी उसकी सीधी भूमिका रही है। ऐसे में उसके कार्यकाल की तमाम भर्तियाें को लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जा सकती है।

इन साक्षात्कार-परीक्षाओं में हुआ शामिल

आरएएस 2018 और आरएएस 2021
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 के साक्षात्कार
प्रधानाचार्य और स्कूल शिक्षा भर्ती-2018 के साक्षात्कार
कॉलेज शिक्षा-चिकित्सा शिक्षा भर्ती-2021-22
सहायक वन संरक्षक-2018 -19

पूर्व अध्यक्षों तक शिकायतें

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि राईका की परीक्षात्मक कार्यों, व्यवहार और साक्षात्कार से जुड़ी शिकायतें तत्कालीन अध्यक्षों तक पहुंचती रही थीं। लेकिन गोपनीयता का हवाला देकर ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई।

Hindi News / Jaipur / विवादित रहे हैं आरपीएससी सदस्य राईका… इंटरव्यू में भी करते थे गड़बड़, अब होगी पूरी जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.