जोगाराम पटेल ने क्या कहा?
मंत्रियों की कमेटी की बैठक के बाद संयोजक जोगाराम पटेल ने कहा कि सबने अपनी-अपनी राय दी है। अब हम सब जल्दी ही अपनी एकमुश्त राय सरकार को भेज देंगे, आगे का फैसला सरकार लेगी। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इस भर्ती परीक्षा में कितने फीसदी गड़बड़ी हुई है तो उन्होंने जवाब दिया कि ये निर्णय हमारे लिए संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने बताया कि बहुत गड़बडियां हुई हैं, हमने मीटिंग में सभी बातों का संकलन किया है। यह भी पढ़ें
महिला कांस्टेबल के साथ ‘अश्लील वीडियो’ केस: RPS हीरालाल सैनी की हुई बहाली, विधानसभा में गूंजा था मामला
हमने सभी तथ्यों को रखा- खींवसर
वहीं, चिकित्सा मंत्री और कमेटी के मेंबर गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि आज मीटिंग में कानून विभाग, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, RPSC और SOG भी शामिल थी। इन सबने अपनी-अपनी राय व्यक्त की है। इसमें हमने सभी तथ्यों को रखा है। अब हमारा अधिकारियों से काम समाप्त हो गया है। अब हम फाइनल रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंप देंगे, उस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही करेंगे।अनुशंसा के लिए बनी थी कमेटी
मालूम हो कि 1 अक्टूबर को SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार ने कार्यवाही की अनुशंसा के लिए 6 मंत्रियों की कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में मंत्री जोगाराम पटेल को संयोजक बनाया गया था, वहीं मंत्री सुमित गोदारा, जवाहर सिंह, बाबूलाल खराड़ी, गजेंद्र सिंह खींवसर और मंजू बाघमार को सदस्य बनाया गया था। यह भी पढ़ें