जयपुर

Rajasthan Paper Leak: चलती बस में नकल… SOG ने 47 आरोपियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने 47 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

जयपुरOct 29, 2024 / 08:45 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने 47 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। ईडी मामलों की विशेष अदालत में यह चार्जशीट उदयपुर के बेकरिया थाने में वर्ष 2022 में दर्ज मामले में पेश की गई है। एसओजी इस मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 18 आरोपियों के खिलाफ पूर्व में चार्जशीट पेश कर चुकी है।
एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में दो एफआइआर दर्ज की गई थी। एक सुखेर थाने में तथा दूसरी बेकरिया थाने में। पुलिस ने लीक पेपर के साथ अभ्यर्थियों से भरी बस पकड़ी थी। बेकरिया थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तारी के बाद इन अभ्यर्थियों को कोर्ट ने जमानत दे दी थी। अब उनके खिलाफ जांच अधिकारी प्रकाशचंन्द्र शर्मा ने आरोप पत्र पेश किया है।
पेपर लीक के इस मामले में कुख्यात सुरेश ढाका सहित कई आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें अदालत ने भगौड़ा घोषित किया है, जिनके अब इश्तहार भी जारी होंगे। मामले में विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने बताया कि पेपर लीक के इस मामले में ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कार्रवाई की है। ऐसे में उदयपुर की कोर्ट से दोनों मामले यहां ईडी कोर्ट में स्थानांतरित किए गए हैं।

अब इनके खिलाफ चार्जशीट पेश

सुनील कुमार बिश्नोई पुत्र रघुनाथराम, जगदीश कुमार जाट, नितिश बिश्नोई, श्रवण कुमार मेघवाल उसका भाई रघुनाथराम मेघवाल, सुनील बिश्नोई पुत्र प्रेमाराम, सुखदेव पुत्र गंगाराम, दिनेश बिश्नोई, मगनलाल जाट, भजनलाल बिश्नोई, रमेशराम मेघवाल, गंगाराम मेघवाल, भैराराम पुरोहित, अर्जुन कुमार जोशी, मेनका बिश्नोई, सरोज खोखर, निवेदिता शर्मा, सुभाष कुमार बिश्नोई, जयश्री बिश्नोई, संतोष बिश्नोई, सोवनी कुमारी बिश्नोई, कपिल बिश्नोई, केहराम खींचड़, नगेन्द्र कुमार पुरोहित, अरविंद कुमार पुत्र रामलाल, लाभुराम जांगिड़, सांवलाराम जाट, प्रकाश बिश्नोई, सुनील कुमार बिश्नोई पत्र जालाराम, रमेश कुमार जाट, बदराराम चौधरी, रमेश पुरोहित, महेन्द्र कुमार प्रजापत, दिनेश चौधरी, कमलेश कुमार बिश्नोई, सुरेश चौधरी, नागराज मेघवाल, रावताराम चौधरी, अशोक सारण, गणेश सियोल, गणपत लाल बिश्नोई, सुरेश कुमार बिश्नोई, भजनलाल बिश्नोई, पीराराम बिश्नोई, नरेश कुमार सारण, सुखराम बिश्नोई व ओमप्रकाश बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

होटल से भी पकड़ा

एसओजी ने बताया कि बेकरिया में अभ्यर्थियों से भरी बस पकड़ने के बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर सुखेर की एक होटल से भी अभ्यर्थियों को पकड़ा था। होटल में लीक पेपर के साथ आरोपी मिले थे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: ‘काऊ पॉलिटिक्स’! सरकार की लापरवाही से गो तस्कर को मिली जमानत तो कांग्रेस ने दागे सवाल

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Paper Leak: चलती बस में नकल… SOG ने 47 आरोपियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.