जयपुर

Rajasthan : सरकारी नौकरी की मारामारी, एक पद के लिए 580 आवेदक, अभी फार्म भरने में छह दिन बाकी

Government Jobs : राजस्थान में इस समय एक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। अब तक सवा चार लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। पदों के हिसाब से अब तक एक सीट के लिए 580 आवेदकों ने फार्म जमा कराए हैं। इसमें अभी आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और अधिक भी पहुंचेगा।

जयपुरOct 14, 2024 / 01:58 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारी चरम पर है। हालात ये हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए बेरोजगारों की लम्बी कतार लगी हुई है। राजस्थान में इस समय एक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। अब तक सवा चार लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। पदों के हिसाब से अब तक एक सीट के लिए 580 आवेदकों ने फार्म जमा कराए हैं। इसमें अभी आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि में एक सप्ताह बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा और अधिक भी पहुंचेगा।
मामला राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ा है। इस परीक्षा के लिए अब तक 4.25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन भर चुके हैं। अभी आवेदन की अंतिम तिथि में छह दिन बाकी है।
2 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के आवेदन 19 सितम्बर से भरने शुरू हुए। ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। सचिव रामनिवास ने बताया कि राज्य सेवा में 346 और अधीनस्थ सेवा में 387 पद (कुल 733) शामिल किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आयोग सिलेबस जारी कर चुका है।
पिछली बार सात लाख आए थे आवेदन, इस बार कितने?
आएएस परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में पिछली परीक्षाओं के दौरान आए आवेदनों की बात करें तो अब तक सर्वाधिक करीब सात लाख तक आवेदन भरे जा चुके है। पिछली परीक्षा वर्ष 2023 के दौरान 6 लाख 97 हजार, 51 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में आवेदन किया था। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली आरएएस परीक्षा में भी सात लाख से भी अधिक आवेदन आ सकते हैं। फिलहाल सवा चार लाख आवेदन आ चुके हैं। और अभी आवेदन भरने में छह दिन का समय बाकी ै है।
पिछली आरएएस परीक्षाओं में आवेदन

2012- 1 लाख 74 हजार

2013- 2 लाख 65 हजार

2016- 4 लाख 15 हजार

2018- 4 लाख 98 हजार

2021- 5 लाख 97 हजार
2023- 6 लाख 97 हजार 51

यह भी पढ़े :

1-Government Job: नौकरी बचाने के लिए आज रख सकते हैं अपना पक्ष, अन्यथा नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ !

2-School Time Change : इंतजार हो रहा खत्म, 16 अक्टूबर से बदल जाएगा स्कूलों का समय
3-Good News: सरकार का दशहरा पर बड़ा तोहफा, 60 हजार पदों पर होगी भर्ती, पहली बार परीक्षा तिथि के साथ-साथ रिजल्ट डेट भी

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : सरकारी नौकरी की मारामारी, एक पद के लिए 580 आवेदक, अभी फार्म भरने में छह दिन बाकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.