bell-icon-header
जयपुर

अब राजस्थान के स्कूलों में नहीं मनेगी इंदिरा गांधी की जयंती, जानें क्या है माजरा

Rajasthan Schools : शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने स्कूलों के संचालन का शिविरा पंचाग जारी किया। जिसमें बताया गया कि अब राजस्थान के स्कूलों में इंदिरा गांधी की जयंती नहीं मनेगी। वहीं 28 मई को वीर सावरकर की जयंती मनाई जाएगी। साथ ही 5 अगस्त को पहली बार स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस मनाया जाएगा। जानें क्या है माजरा।

जयपुरAug 02, 2024 / 05:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Rajasthan Schools : अब राजस्थान के स्कूलों में इंदिरा गांधी की जयंती नहीं मनाई जाएगी। यह हीं नहीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम भी बदल दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा देश में कई महान व्यक्ति हुए हैं और सभी को सम्मान देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को अब हम संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह कर दिया गया है।

कौमी एकता सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह किया

शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई रविवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जारी अपने शिविरा पंचाग में इंदिरा गांधी की जयंती शामिल नहीं की गई, परन्तु पुण्यतिथि को जरूर शामिल किया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मातृभाषा हमारी हिंदी है, इसलिए इस सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह किया गया है। मंत्री मदन दिलावर ने इंदिरा गांधी पर इमरजेंसी लगाने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें –

Video : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर नया अपडेट, 10 अगस्त तक बढ़ी डेट

5 अगस्त को पहली बार मनेगा स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस

शिविरा पंचांग के अनुसार 5 अगस्त को स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस पहली बार मनाया जाएगा। यह जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की याद में मनाया जाएगा।

28 मई को मनाई जाएगी वीर सावरकर की जयंती

राजस्थान के स्कूलों में इंदिरा गांधी की जयंती तो नहीं मनाई जाएगी पर 28 मई को वीर सावरकर की जयंती मनाई जाएगी। शिविरा पंचांग में इसकी व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : श्रमिक कार्ड का आवेदन निरस्त होने पर मिलेगा एक और मौका

Hindi News / Jaipur / अब राजस्थान के स्कूलों में नहीं मनेगी इंदिरा गांधी की जयंती, जानें क्या है माजरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.