शिक्षा विभाग की ओर से जारी कैलेंडर (शिविरा पंचांग) की मानें तो अगस्त महीने में 8 दिन की छुट्टियां मिलेगी। जिसमें स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी शामिल है। इसके अलावा 9 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। क्योंकि इस दिन दुनियाभर में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।
9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों के संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करना है। बता दें कि पिछले चार साल से गहलोत राज में सार्वजनिक अवकाश दिया जाता रहा है। लेकिन, इस बार इसको लेकर संशय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें
Heavy Rain: जयपुर में दिल्ली जैसा दर्दनाक हादसा, बेसमेंट में बारिश का पानी भरने के बाद 3 लोगों की मौत
स्कूल हॉलिडे लिस्ट (School Holiday List)
-अगस्त महीने में 4, 11, 18 और 25 तारीख को रविवार की छुट्टी रहेगी।-9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है।
-15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है।
-19 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है।
-26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है।