जयपुर

राजस्थान की स्कूली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने 85 करोड़ का किया MoU

Rajasthan Government Schools : राजस्थान की स्कूली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के लिए किया एमओयू। जानें क्या है वह।

जयपुरJan 11, 2025 / 05:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Government Schools : राजस्थान की स्कूली छात्राओं को मिलेगी बड़ी राहत। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपए का एमओयू किया है। सरकारी स्कूलों में छात्राओं को स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग – सोशल डवलपमेंट एंड रिसर्च सोसाइटी के बीच हुआ एमओयू

स्कूल शिक्षा विभाग और गैर सरकारी संगठन सोशल डवलपमेंट एंड रिसर्च सोसाइटी के बीच यह एमओयू हुआ। सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च सोसाइटी की ओर से इसके संरक्षक गोपाल जालान ने एमओयू किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से राज्य परियोजना निदेशक एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त अविचल चतुर्वेदी, अतिरिक्त परियोजना निदेशक सुरेश कुमार बुनकर तथा एनजीओ की ओर से करण सिंह, पत्रकार सुधांशु माथुर, भगीरथ सुंडा और मनीष सोलंकी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : खाद्य व रसद विभाग का अलर्ट, 31 जनवरी आखिरी मौका, फिर लगेगा बड़ा फाइन

पहले चरण में तीन जिलों में बनेंगे वॉशरूम

इस परियोजना के पहले चरण में जयपुर, भरतपुर और कोटा जिलों में 7 करोड़ रुपए की लागत से वॉशरूम का निर्माण किया जाएगा। दूसरे और तीसरे चरण में 19-19 जिलों में वॉशरूम निर्मित किए जाएंगे। इससे छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में झमाझम बारिश, कड़ाके की ठंड बढ़ी, देखें फोटो

यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों

यह भी पढ़ें

मशहूर फोगाट बहनों जैसी है राजस्थान के झुंझुनूं में एक कहानी, बेटियों को धावक बनाने में जुटे पिता मांगीराम

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की स्कूली छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूल शिक्षा विभाग ने 85 करोड़ का किया MoU

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.