राज्य निर्वाचन आयोग ने इसी महीने होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम के अनुसार इन उप चुनावों के लिए 14 जुलाई को अधिसूचना जारी होगी।
ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम-
पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए 14 जुलाई को लोक सूचना जारी की जाएगी। इसके बाद नाम निर्देशन पत्र 19 जुलाई को प्रातः 10 30 से सायं 4.30 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 जुलाई को होगी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 जुलाई दोपहर 3 बजे तक रखी गई। 22 जुलाई को चुनाव प्रतीकों का आवंटन होगा।
उप चुनाव के लिए मतदान का समय 25 जुलाई को प्रातः 7 30 से सांय 5.30 बजे तक होगा, जबकि मतगणना भी इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद शुरू हो जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव 26 जुलाई (सोमवार) को होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि राज्य की 50 ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों एवं इन्ही ग्राम पंचायत में उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव होंगे ।