जयपुर

Rajasthan का पहला गैस इन्सूलेटेड 33केवी सब-स्टेशन तैयार, रिमोट से होगा कंट्रोल

जयपुरOct 29, 2021 / 09:10 pm

Bhavnesh Gupta

आइएएस बेड़े में जल्द मिलेंगे 17 और अफसर, यूपीएससी बैठक में पदोन्नति चर्चा पूरी,आइएएस बेड़े में जल्द मिलेंगे 17 और अफसर, यूपीएससी बैठक में पदोन्नति चर्चा पूरी,Rajasthan का पहला गैस इन्सूलेटेड 33केवी सब-स्टेशन तैयार, रिमोट से होगा कंट्रोल

जयपुर। प्रदेश का पहला जीआईएस (गैस इंसुलेटेड सिस्टम) 33केवी केवी सब-स्टेशन जयपुर शहर में तैयार हो गया है। जनाना अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सब स्टेशन बनाया गया है, जिसका लोकार्पण उर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला शनिवार को वर्चुअल तरीके से करेंगे। इससे चांदपोल और आस—पास क्षेत्र के 35 हजार से ज्यादा लोगों को बिजली की आंख—मिचौली से निजात मिलेगी। अत्याधुनिक सब-स्टेशन रिमोट से ही संचालित होगा, कर्मचारियों की जरूरत ना के बराबर होगी। इसे केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष से भी संचालित किया जा सकेगा। अनुमानित लागत 8 करोड़ रुपए आई है।
केन्द्र सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत इसका निर्माण किया गया है। इसके अलावा रामगंज, महेश नगर के पास भगवती नगर, मीना का नाड़ा में भी इसी तकनीक से सब स्टेशन तैयार किया जा रहा है।
जीआईएस तकनीक में यह फायदा
-कॉम्पेक्ट डिजाइन, सामान्य सब स्टेशन से 4 गुना कम जमीन की जरूरत
-सुरक्षित आॅपरेशन, स्पार्किंग की स्थिति नहीं
-बाधा रहित विद्युत सप्लाई
-विद्युत लॉस और ट्रिपिंग कम होगी
-फॉल्ट होने पर आसानी से लोड शिफ्टिंग

Hindi News / Jaipur / Rajasthan का पहला गैस इन्सूलेटेड 33केवी सब-स्टेशन तैयार, रिमोट से होगा कंट्रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.