जयपुर

दिवाली पर झटका! Roadways ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, अब यहां की बसों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Rajasthan Roadways Time Table: अगर आप सिंधी कैंप से कोटा जाना चाहते हैं और सुबह जल्दी साढ़े छह बजे की बस पकडऩा चाहते हैं, तो आपको बस नहीं मिलेगी। आपको बस के लिए इंतजार करना होगा। कारण है कि रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) ने हाल ही बसों के शेड्यूल में कटौती कर दी है। पहले जहां हर 15 मिनट में बसें उपलब्ध थी, अब 45 से 60 मिनट में बसें मिल रही है…

जयपुरOct 26, 2019 / 11:05 am

dinesh

राजस्थान के रोडवेज प्रबंधन का इस कस्बे से मोह हुआ भंग, ओवरलोड वाहनों में जोखिम बढ़ा

जयपुर। अगर आप सिंधी कैंप से कोटा जाना चाहते हैं और सुबह जल्दी साढ़े छह बजे की बस पकडऩा चाहते हैं, तो आपको बस नहीं मिलेगी। आपको बस के लिए इंतजार करना होगा। कारण है कि रोडवेज ( Rajasthan Roadways ) ने हाल ही बसों के शेड्यूल में कटौती कर दी है। पहले जहां हर 15 मिनट में बसें उपलब्ध थी, अब 45 से 60 मिनट में बसें मिल रही है। कोटा रूट की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक सात बसों का शेड्यूल ( Rajasthan Roadways Time Table ) बंद कर दिया गया है। यह कटौती सिर्फ कोटा रूट पर ही नहीं बल्कि हिंडौन, जोधपुर, अजमेर, करौली, श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कई रूटों पर की गई है। ऐसे में बस यात्रियों को बेबस होना पड़ रहा है। 150 से अधिक शेड्यूल बंद किए हैं।
रोडवेज ( Roadways ) का तर्क है कि शेड्यूल ज्यादा होने से बसों में यात्रियों की संख्या कम रहती है, इससे नुकसान हो रहा है। त्योहार के समय रोडवेज का यह निर्णय जनता पर भारी पड़ रहा है। सिंधी कैंप पर बसों की कमी हो रही है।लोगों को घर जाने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। जयपुर सहित प्रदेशभर में यह परेशानी आ रही है। दिवाली से पहले रोडवेज के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिवाली पर भीड़ होने के कारण यात्री भार 90 फीसदी तक पहुंच जाता है। रोडवेज 60 फीसदी से कम यात्री भार का हवाला देकर बसों को बंद कर रहा है। ऐसे में अब त्यौहार के समय यात्रियों को बसें नहीं मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर दिवाली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लोगों को राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 24 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इसके चलते यात्रियों अन्य ट्रेनों का विकल्प मिल सकेगा।

जानिए सिंधी कैंप से किस समय, कहां के लिए बसें बंद की
प्लेटफॉर्म नंबर एक
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
11.44 एएम—- जयपुर से ब्यावर
12.25 पीएम—- जयपुर से अजमेर
12.30 पीएम—-जयपुर से अहमदाबाद
12.35 पीएम—-जयपुर से अजमेर
12.50 पीएम—-जयपुर से अजमेर
01.10 पीएम—-जयपुर से अजमेर
प्लेटफॉर्म नंबर दो
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
8.50 एएम—-हिंडौन
11.45 एएम—-हिंडौन
11.10 एएम—-कैलादेवी
12.30 पीएम—-हिंडौन
03.40 पीएम—-हिंडौन
02.30 पीएम—-हिंडौन
06.30 पीएम—-करौली

प्लेटफॉर्म नंबर पांच
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
6.30 एएम—-कोटा-बूंदी
7.45 एएम—-कोटा-टोंक
9.15 एएम—-कोटा-टोंक
9.41 एएम—-झालावाड़
11.40 एएम—-हिंडौन डिपो
12.50 एएम—-बूंदी डिपो
01.45 पीएम—-चित्तौडगढ़़

Hindi News / Jaipur / दिवाली पर झटका! Roadways ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, अब यहां की बसों के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.