रोडवेज ( Roadways ) का तर्क है कि शेड्यूल ज्यादा होने से बसों में यात्रियों की संख्या कम रहती है, इससे नुकसान हो रहा है। त्योहार के समय रोडवेज का यह निर्णय जनता पर भारी पड़ रहा है। सिंधी कैंप पर बसों की कमी हो रही है।लोगों को घर जाने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है। जयपुर सहित प्रदेशभर में यह परेशानी आ रही है। दिवाली से पहले रोडवेज के इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दिवाली पर भीड़ होने के कारण यात्री भार 90 फीसदी तक पहुंच जाता है। रोडवेज 60 फीसदी से कम यात्री भार का हवाला देकर बसों को बंद कर रहा है। ऐसे में अब त्यौहार के समय यात्रियों को बसें नहीं मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर दिवाली पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लोगों को राहत दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 24 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया है। कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इसके चलते यात्रियों अन्य ट्रेनों का विकल्प मिल सकेगा।
जानिए सिंधी कैंप से किस समय, कहां के लिए बसें बंद की
प्लेटफॉर्म नंबर एक
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
11.44 एएम—- जयपुर से ब्यावर
12.25 पीएम—- जयपुर से अजमेर
12.30 पीएम—-जयपुर से अहमदाबाद
12.35 पीएम—-जयपुर से अजमेर
12.50 पीएम—-जयपुर से अजमेर
01.10 पीएम—-जयपुर से अजमेर
प्लेटफॉर्म नंबर दो
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
8.50 एएम—-हिंडौन
11.45 एएम—-हिंडौन
11.10 एएम—-कैलादेवी
12.30 पीएम—-हिंडौन
03.40 पीएम—-हिंडौन
02.30 पीएम—-हिंडौन
06.30 पीएम—-करौली प्लेटफॉर्म नंबर पांच
शेड्यूल—-कहां से कहां तक
6.30 एएम—-कोटा-बूंदी
7.45 एएम—-कोटा-टोंक
9.15 एएम—-कोटा-टोंक
9.41 एएम—-झालावाड़
11.40 एएम—-हिंडौन डिपो
12.50 एएम—-बूंदी डिपो
01.45 पीएम—-चित्तौडगढ़़