जयपुर

राजस्थान रोडवेज की चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लग्जरी बस सेवा शुरू

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सोमवार से यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से जयपुर से चण्डीगढ, जयपुर से अहमदाबाद, जयपुर से बीकानेर मार्ग पर कम किराए वाली सुपर लग्जरी सेवा शुरू कर दी है।

जयपुरJul 06, 2021 / 02:55 pm

Anand Mani Tripathi

Rajasthan roadways retired employees going on agitation and protest

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सोमवार से यात्रियों की सुविधा के लिए फिर से जयपुर से चण्डीगढ, जयपुर से अहमदाबाद, जयपुर से बीकानेर मार्ग पर कम किराए वाली सुपर लग्जरी सेवा शुरू कर दी है। इसके अलावा 7 जुलाई से जयपुर-चण्डीगढ़ वाया हिसार, जयपुर-पाटन गांधीरथ बस सेवा का संचालन शुरू कर रहा है।

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन की मांग व सुविधा को देखते हुये जयपुर-चण्डीगढ, जयपुर-अहमदाबाद, जयपुर-बीकानेर मार्ग पर कम किराए वाली सुपर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी और आकस्मिक स्थिति में तत्काल टिकट लेकर वह यात्रा कर पाएंगी। इसके अलावा इनकी बुकिंग भी कराई जा सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सुपर लग्जरी बस सेवा 10 मई 2021 से लॉकडाउन के कारण बंद की गई थी जिसे पुनः आमजन की सुविधा एवं मांग पर शुरू की जा रही है।

यह है समय सारिणी
सुपरलग्जरी बस सेवा जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रात 9.30 बजे रवाना होगी। जयपुर-अहमदाबाद बस सेवा भी 9.30 बजे रवाना होगी। जयपुर-चण्डीगढ वाया हिसार सुबह 06.00 बजे रवाना होगी। जयपुर-बीकानेर वाया पिलानी सुबह 05.45 बजे और जयपुर-पाटन रात 10.15 बजे रवाना होगी।

यह है किराया
कहां से कहां तक———किराया
जयपुर-चंडीगढ़ बाया दिल्ली ——1306 रुपए
जयपुर-बीकानेर वाया पिलानी——590 रुपए
जयपुर-चंडीगढ़ वाया हिसार——1105 रुपए
जयपुर-अहमदाबाद——1241 रुपए
जयपुर-पाटन ——438 रुपए

Hindi News / Jaipur / राजस्थान रोडवेज की चंडीगढ़ और अहमदाबाद के लग्जरी बस सेवा शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.