जयपुर

दिवाली पर राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, दिल्ली सहित इन रूटों पर कम किराए में बसों का संचालन शुरू

Jaipur to Delhi bus service Diwali 2024: पहली बार जयपुर-दिल्ली के लिए टू बाय टू बसें शुरू की गई हैं और इसका किराया भी पहली बार कम किया गया है।

जयपुरOct 25, 2024 / 01:30 pm

Supriya Rani

Rajasthan Roadways Bus: कोविड के बाद से जयपुर-दिल्ली रूट पर बेपटरी हुई बस सेवा को रोडवेज ने एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिश की है। ऐसे में दिवाली से पहले ये एक बड़ी सौगात यात्रियों को मिली है। इस बार यात्रियों की मांग के अनुसार बसों का संचालन शुरू किया गया है।
कई वर्षों पहले बंद की गई बसों को अब उसी समय पर नई बसों के साथ फिर से चलाया जा रहा है। इसके लिए छह बस दिल्ली रूट पर चलाई गई हैं। त्योहारों के मौसम को देखते हुए सुबह 5 बजे से लेकर रात । बजे तक जयपुर-दिल्ली रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए इस रूट का टाइम टेबल रीशेड्यूल किया गया है और अब हर डेढ़ घंटे में दिल्ली के लिए बसें चलाई जा रही है। इसका असर त्योहारों के मौसम में भी दिखाई दे रहा है, और ऑनलाइन बुकिंग भी होने लगी है। यात्रियों ने दिवाली पर आने-जाने के लिए एडवांस बुकिंग भी करवा ली है।

जोधपुर और कोटा भी सेवा शुरू

रोडवेज ने जयपुर-जोधपुर रूट पर बंद बस सेवा को भी फिर से शुरू किया है, जिसमें तीन बसें जोधपुर के लिए और एक बस कोटा के लिए शुरू की गई है। जयपुर से जोधपुर के लिए सुबह 9:30 बजे, 11:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे बस सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा, जयपुर-कोटा के लिए शाम 5:30 बजे एक बस शुरू की गई है।

निजी बस ऑपरेटर्स को टक्कर, किराया भी कम

इस दिवाली सीजन में जयपुर-दिल्ली रूट पर यात्रीभार बढ़ाने के लिए रोडवेज ने निजी ऑपरेटर्स से प्रतियोगिता शुरू की है। पहली बार जयपुर-दिल्ली के लिए टू बाय टू बसें शुरू की गई हैं और इसका किराया भी पहली बार कम किया गया है। निजी बसों के बराबर किराया लाकर यात्रियों को एसी लग्जरी बस का सफर करवाया जा रहा है। जयपुर-दिल्ली वाया दौसा एक्सप्रेस-वे का किराया 640 रुपए तय किया गया है, जबकि जयपुर दिल्ली वाया कोटपूतली का किराया 540 रुपए रखा गया है।

इनका कहना है..

जयपुर-दिल्ली रूट पर यात्रियों की मांग के अनुसार टाइम टेबल तैयार किया गया है। बसों की कमी के कारण पहले थोड़ी दिक्कतें थीं, लेकिन रोडवेज चेयरमैन के निर्देश के बाद अब इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। बसों में यात्रीभार अच्छा आ रहा है। फेस्टिव सीजन में यह यात्रियों के लिए लाभकारी होगा। – पुरुषोत्तम शर्मा, एमडी, रोडवेज
यह भी पढ़ें

टीना डाबी से सतीश पूनिया का मजाकिया अंदाज, बोले- ‘दादागिरी करके सफाई करवा रहे हो…’

Hindi News / Jaipur / दिवाली पर राजस्थान रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, दिल्ली सहित इन रूटों पर कम किराए में बसों का संचालन शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.