राजस्थान रोडवेज ( rajsthan roadways ) के बस स्टैंडों पर स्टॉल लगाने वाले संचालकों, बस और विज्ञापन प्रदर्शनकर्ताओं को रोडवेज प्रशासन ने राहत दी है। ऐसे संचालकों की तीन माह की 100 प्रतिशत लाइसेंस फीस माफ कर दी गई है। इस सम्बन्ध में निगम की बसों पर विज्ञापन करने वाले, बस स्टैंडों पर केंटीन स्टॉल संचालित करने वाले और डीलक्स आगार में पार्सल सेवा संचालित करने वाले सभी प्रकार के वर्गों को राज्य सरकार के परिपत्रों के अनुसरण में राहत दी गई है।
ऐसी की जा रही है व्यवस्था
ऐसी की जा रही है व्यवस्था
रोडवेज सीएमडी ( Ias naveen jain ) ने बताया कि बसों पर विज्ञापन प्रदर्शनकर्त्ताओं की अप्रेल से जून 2020 तक लाइसेंस फीस में शत प्रतिशत छूट, जुलाई से अगस्त 2020 तक पूरे माह में संचालित बसों की औसत वास्तविक संख्या के आधार पर लाइसेंस फीस वसूल की जाएगी। बस स्टैंडों पर केंटीन स्टॉल आदि लाइसेंसधारियों को अप्रेल से जून तक लाइसेंस फीस में 100 छूट दी गई है। पार्सल सेवा संचालनकर्त्ता (डीलक्स आगार) लाइसेंसधारी को अप्रेल से जून तक लाइसेंस फीस में 100 छूट मिलेगी। यह फीस छोटे व्यापारियों को काफी राहत देगी।