scriptअब दिल्ली दूर नहीं…दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ने लगी राजस्थान रोडवेज की एसी डीलक्स, जानिए किराया कितना | Rajasthan Roadways AC Deluxe bus will now run on Delhi-Mumbai Expressway for Delhi | Patrika News
जयपुर

अब दिल्ली दूर नहीं…दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ने लगी राजस्थान रोडवेज की एसी डीलक्स, जानिए किराया कितना

आदेश के मुताबिक एक्सप्रेस मार्ग से होकर जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 और दोपहर 2 बजे डीलक्स बसों का संचालन होगा। वहीं, इस मार्ग पर दिल्ली से जयपुर के लिए डीलक्स बसें दोपहर 1.30 बजे और रात्रि 11:15 बजे संचालित की जाएंगी।

जयपुरMar 16, 2024 / 07:10 am

Anil Prajapat

delhi-mumbai_expressway.jpg

 

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए संचालित की जाएंगी। रोडवेज सीएमडी श्रेया गुहा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। रोडवेज एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली के लिए एसी डीलक्स बसों का संचालन करेगा। बसों का संचालन आज से किया जाएगा।

आदेश के मुताबिक एक्सप्रेस मार्ग से होकर जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 और दोपहर 2 बजे डीलक्स बसों का संचालन होगा। वहीं, इस मार्ग पर दिल्ली से जयपुर के लिए डीलक्स बसें दोपहर 1.30 बजे और रात्रि 11:15 बजे संचालित की जाएंगी।

 

एक्सप्रेस वे पर दिल्ली जाने वालीं डीलक्स बसों का किराया 790 रुपए होगा। यात्री इस मार्ग पर कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इससे एक ओर जहां उनके समय की बचत होगी,वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 

रोडवेज की ओर से दिल्ली के लिए बसों का संचालन वाया कोटपूतली किया जाता है। एक्सप्रेस वे के शुरू होने के एक साल बाद भी रोडवेज ने एक्सप्रेस वे पर बसें शुरू नहीं कीं, जबकि निजी ऑपरेटर्स बसों का संचालन एक्सप्रेस वे से कर रहे हैं। इससे रोडवेज का यात्री भार गिर रहा है, वहीं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका ने 14 मार्च को दिल्ली अभी दूर ही है, वोल्वो रूट परमिशन में उलझी, निजी ने एक्सप्रेस वे पर दौड़ा दीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने बसों का संचालन एक्सप्रेस वे से भी शुरू किया है।

Hindi News / Jaipur / अब दिल्ली दूर नहीं…दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौड़ने लगी राजस्थान रोडवेज की एसी डीलक्स, जानिए किराया कितना

ट्रेंडिंग वीडियो