कार-ट्रेलर की भिड़ंत में एक की मौत, 4 गंभीर घायल, भारत जोड़ो यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार आसलपुर मोड़ पर बाइक पर सवार होकर आए तीन लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बारात लेकर आ रही बस ने तोनों को टक्कर मार दी। हादसे में आसलपुर निवासी पप्पू लाल गुर्जर (40), बनवारी गुर्जर (25) व बहन बाली देवी (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल का बच्चा महिला के गोद से छिटक कर दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है
राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप
हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों के समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। लोगों का कहना था कि जब तक मृतक परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा शव नहीं उठाने देंगे। इस दौरान जोबनेर महला हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर जोबनेर उपखंड अधिकारी अरुण जैन तहसीलदार पवन कुमार सांभर सीओ समेत रेनवाल फुलेरा जोबनेर का पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने रास्ता खोलने से मना कर दिया।