15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राह चलते शख्स को क्रेन ने लिया चपेट में, मौके पर ही तोड़ा दम, बॉडी के हो गए दो टुकड़े

राजस्थान के नागौर जिले के ईड़वा गांव में क्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur_accident.jpg

नागौर/डेगाना। राजस्थान के नागौर जिले के ईड़वा गांव में क्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बंकटलाल सेन उम्र करीब 85 वर्ष सड़क के पास चल रहा था। उसी समय सड़क से गुजर रही क्रेन ने बंकटलाल को चपेट में ले लिया।

हादसा इतना दर्दनाक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पर लंबी दूर तक खून फैल गया और बॉडी के दो टुकड़े हो गए। दर्दनाक हादसे के बाद डेगाना पुलिस सीआई सुखराम चोटिया मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जमकर विरोध जताया। पुलिस ने क्रेन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

प्रदेश में एक अन्य सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। खाटूश्याम के दर्शन कर लौट रहे दो सगे भाई, एक की पत्नी और वाहन चालक की जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवड़ाबास में सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं मृतकों के परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बृहस्पतिवार अलसुबह 4 बजे ही है।

यह भी पढ़ें : हादसे में बाप-बेटे की मौत, पापा अब मुझे कौन पढ़ाएगा...किसकी कलाई पर बांधूंगी ‘राखी’

जबकि देवली निवासी परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। इस दौरान हाइवे पर एक खड़े ट्रक से उनकी वैन टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो सगे भाई देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा पुत्र बंशीलाल शर्मा, ईशु शर्मा पत्नी मनीष शर्मा, अमित शर्मा पुत्र बंशीलाल शर्मा और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाले वैन चालक रवि पुत्र कैलाश की मौत हुई है। मनीष और अमित सगे भाई थे। ईशु शर्मा, मनीष की पत्नी थी।