सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा और सतीश शर्मा की मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना के बाद एएसीपी दिनेश यादव और डिप्टी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बौली थाना पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं, पुलिस अभी अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है। यह भई पढ़ें : Rajasthan Road accident : राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 6 नागरिकों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति इधर सचिन पायलट ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सवाईमाधोपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।