जयपुर

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक कैब चालक और सवारी लड़की की मौत, इकलौती बेटी थी शालिनी

Rajasthan Road Accident: आदर्श नगर इलाके में बर्फ खाना चौराहे के पास सोमवार सुबह 6.30 बजे पिकअप की चपेट में आने से बाइक कैब चालक और सवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग गया।

जयपुरMay 02, 2023 / 11:18 am

Santosh Trivedi

Rajasthan Road Accident: आदर्श नगर इलाके में बर्फ खाना चौराहे के पास सोमवार सुबह 6.30 बजे पिकअप की चपेट में आने से बाइक कैब चालक और सवारी की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग गया। सूचना पर दुर्घटना थाना (ईस्ट) पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आई कार्ड के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान की।

सहायक पुलिस निरीक्षक गजानंद ने बताया कि हादसे में बाइक कैब चालक मदनपुरा बस्सी निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा (48) और विवेक विहार जामडोली निवासी शालिनी अग्रवाल (23) की मौत हो गई। शालिनी अलवर में मौसी से मिलने जा रही थी। जगदीश उसको बाइक पर गांधी नगर रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। बर्फ खाना चौराहे के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें

बेटे के कुआं पूजन के बांटने गया था कार्ड, सडक़ हादसे में हो गई मौत

माता-पिता की इकलौती बेटी थी:
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं शालिनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। शालिनी माता-पिता की इकलौती बेटी थी और डिजाइनिंग डवलपर का कोर्स कर रही थी।

अकेला कमाने वाला था:
पुलिस ने बताया कि जगदीश परिवार चलाने के लिए दो साल से बाइक कैब चला रहा था। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। परिवार में पत्नी और बेटा है। वह सुबह 5 बजे बस्सी स्थित घर से निकला था। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक कैब चालक और सवारी लड़की की मौत, इकलौती बेटी थी शालिनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.