scriptRoad Accident: यमदूत बनकर आया ट्रक, ले ली पिता की जान, गंभीर घायल हुआ बेटा, घर में मचा कोहराम | Rajasthan Road Accident 2024 Yamdut Truck Hit Bike Rider On Kalwar Tehsil Father Died Son Serious Injured Chaos In Family | Patrika News
जयपुर

Road Accident: यमदूत बनकर आया ट्रक, ले ली पिता की जान, गंभीर घायल हुआ बेटा, घर में मचा कोहराम

Truck Hit Bike Rider: दोपहर बोराज की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार हीरालाल बावरिया (58) निवासी रामसिंहपुरा की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा सुरेश घायल हो गया।

जयपुरOct 15, 2024 / 11:59 am

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: कालवाड़ तहसील के बेगस के पास रामसिंहपुरा गांव में सोमवार दोपहर यमदूत बने ट्रक ने तेज गति में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह भाग छूटा।
बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि रामसिंहपुरा गांव में सोमवार दोपहर बोराज की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार हीरालाल बावरिया (58) निवासी रामसिंहपुरा की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा सुरेश घायल हो गया।
सूचना के बाद बगरू पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई उदय सिंह ने मृतक हीरालाल का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस संबंध में मृतक के पुत्र नानूराम ने बगरू थाने में दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें

बेटे की शादी से पहले रिश्वत लेते पकड़ा गया नायब तहसीलदार, कार्ड बांटने के लिए टली ACB की कार्रवाई

घर में कोहराम, बेसुध परिजन


कालवाड़ तहसील के रामसिंहपुरा गांव में बोराज रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हीरालाल बावरिया की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और शव को देखकर परिजन बेसुध हो गए। देर शाम को मृतक हीरालाल का अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Jaipur / Road Accident: यमदूत बनकर आया ट्रक, ले ली पिता की जान, गंभीर घायल हुआ बेटा, घर में मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो