बगरू थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि रामसिंहपुरा गांव में सोमवार दोपहर बोराज की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार हीरालाल बावरिया (58) निवासी रामसिंहपुरा की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा सुरेश घायल हो गया।
सूचना के बाद बगरू पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई उदय सिंह ने मृतक हीरालाल का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस संबंध में मृतक के पुत्र नानूराम ने बगरू थाने में दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज करवाया।
घर में कोहराम, बेसुध परिजन
कालवाड़ तहसील के रामसिंहपुरा गांव में बोराज रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हीरालाल बावरिया की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और शव को देखकर परिजन बेसुध हो गए। देर शाम को मृतक हीरालाल का अंतिम संस्कार किया गया।