निरस्त 8 चिकित्सकों के नाम
नेशनल मेडिकल कमीशन के दिशा-निर्देश अनुसार 8 चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त किया गया और दो चिकित्सकों का पंजीयन 6 माह के लिए निलंबित किया गया है। पंजीयन निरस्त वाले चिकित्सकों में डॉ.संजय धनखड़, डॉ. गणपत सिंह, डॉ. मो. साजिद, डॉ. मो. अफजल, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. बोम्मा रेड्डी हरि कृष्णा, डॉ.जयदीप सिंह और डॉ बलजीत कौर शामिल हैं। डॉ. अजय अग्रवाल और डॉ. सुमन अग्रवाल का पंजीयन 6 माह के लिए निलंबित किया गया है। यह भी पढ़ें – भाजपा पर फिर बरसे सचिन पायलट, बोले – नई सरकार कितनी चलती है यह समय बताएगा पंजीकृत चिकित्सकों को मिलेगा क्यूआर कोड वाला स्मार्ट कार्ड
डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि काउंसिल के सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने एवं चिकित्सकों के क्रेडिट अवॉर्ड को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सीएमई सिस्टम लागू करने एवं परिषद में पंजीकृत चिकित्सकों का क्यूआर कोड वाले स्मार्ट कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया।
रजिस्ट्रार का निर्देश, पंजीयन का नवीनीकरण कराएं नहीं तो होगा निरस्त
साथ ही पीसीटीएस सॉफ्टवेयर और यू विन पोर्टल पर निजी चिकित्सालय को रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं। रजिस्ट्रार डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई, 2024 तक पंजीयन का नवीनीकरण नहीं करवाने वाले चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।