जयपुर

REET Exam: रीट परीक्षा की आ गई डेट, जल्दी देखें कब जारी होगा एडमिट कार्ड!

REET 2024-25 Exam Date: रीट लेवल-2 के लिए इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 10.5 लाख से अधिक हो चुकी है, जिससे परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता चुनौती बन गई है।

जयपुरJan 23, 2025 / 04:08 pm

Akshita Deora

REET 2024-25 Admit Card: रीट (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के आयोजन की तिथि 27 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन परीक्षार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसे दो दिनों में कराने पर विचार किया जा रहा है। इस बार 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट्स में परीक्षा कराने की संभावना है। हालांकि, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि अधिकृत घोषणा के बाद 19 फरवरी के आस-पास एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्रों की कमी


रीट लेवल-2 के लिए इस साल अभ्यर्थियों की संख्या 10.5 लाख से अधिक हो चुकी है, जिससे परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता चुनौती बन गई है। सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षा केंद्रों की संख्या कम पड़ने के कारण प्राइवेट सेंटर्स भी बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

REET 2024-25: रीट परीक्षा की आ गई डेट, जल्दी देखें कब जारी होगा एडमिट कार्ड!

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि ‘रीट परीक्षा 27 फरवरी 2025 को होना निर्धारित है। चूंकि लेवल 2 के परीक्षार्थियों की संख्या 10.5 लाख से ऊपर निकल गई है और परीक्षा केंद्रों की जो संख्या प्राप्त हो रही है उनकी क्षमता कम होने के कारण निजी परीक्षा केंद्रों की सूचना जिलों से मंगवाई जा रही है। पूर्ण सूचना मिलने के बाद निर्णय संभव होगा। जिसके बाद राज्य सरकार के जो निर्देश होंगे उस अनुसार अधिकृत घोषणा की जायेगी। अगर 1 पारी में परीक्षा नहीं हो पाती तो 2 दिन की जाएगी।’

Hindi News / Jaipur / REET Exam: रीट परीक्षा की आ गई डेट, जल्दी देखें कब जारी होगा एडमिट कार्ड!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.