
खुशखबरीः राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
जयपुर। मानसून जाता-जाता भी कब मेहर बरसा दे कुछ कहा नहीं जा सकता। राजस्थान के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सितंबर में जमकर बारिश हो रही है और इसी के चलते राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा एक प्रतिशत आगे निकल गया है जो बेहतर संकेत हैं। मौसम विभाग की माने तो अभी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 394.4 एमएम है जबकि अब तक 399.2 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है, जो सामान्य से एक प्रतिशत ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान की बात करें तो यहां सामान्य से 5 प्रतिशत बारिश ज्यादा दर्ज की गई है। सामान्य बारिश का आंकड़ा 571.7 एमएम है, जबकि अब तक 598.9 एमएम बारिश हो चुकी है। पश्चिमी राजस्थान सामान्य बारिश से 5 प्रतिशत पीछे चल रहा है। यहांं सामान्य बारिश का आंकड़ा 253.6 एमएम है, जबकि अब तक 240.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक बारिश के साथ सवाईमाधोपुर जिला राजस्थान में सबसे आगे है। जबकि 46 प्रतिशत के साथ बारां और चूरू दूसरे स्थान पर हैं। उधर, सामान्य से कम बारिश की बात करें तो माइनस 48 प्रतिशत के साथ सिरोही सबसे पीछे चल रहा है। राजस्थान के 15 जिले सामान्य बारिश के आंक़ड़े से पीछे चल रहे हैं, जबकि 17 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। धोलपुर ने सामान्य बारिश का आंकड़ा छू लिया है इसे ना तो पीछे कह सकते हैं ना ही आगे। यहां सामान्य बारिश का आंकड़ा 566.3 एमएम है और अब तक 565.7 एमएम बारिश हो चुकी है।
तेजी से गिरा तापमान
राजस्थान मानसून की अच्छी बारिश के चलते अधिकतर जिलों का तापमान तेजी से कम हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान (सोमवार सवेरे 8.30 बजे तक) अधिकतम तापमान की बात करें तो जैसलमेर 35.9 डिग्री के साथ सबसे आगे है। श्रीगंगानगर 28.9 डिग्री पर आ गया है। जयपुर 31.6 डिग्री पर है। 20 जिलों का तापमान सामान्य के कम चल रहा है।
Updated on:
13 Sept 2021 07:04 pm
Published on:
13 Sept 2021 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
